Advantages Of Led
1. बहुत ही कम voltage और current जरुरत पड़ती है LED को जलाने के लिए.
Voltage range – 1 to 2 volts, Current – 5 to 20 milliamperes.
2. यहाँ total power output बहुत हो कम होता है 150 milliwatts से.
3. यहाँ response time बहुत ही कम होता है – जो की केवल 10 nanoseconds होता है.
4. ये device को कोई भी heating और warm-up time की जरुरत नहीं होती है.
5. इनकी size बहुत ही छोटी होती है और ये lightweight होता है.
6. इनकी construction बहुत ही rugged होती है और इसलिए ये shock और vibrations को सहन कर सकती है.
7. LED का जीवनकाल 20 सालों से भी ज्यादा होता है .
Disadvantages Of Led
1. इसपर अगर थोडा भी अधिक voltage और current का इस्तमाल किया जाये तब ये आसानी से ख़राब हो सकती है.
2. इस device की बहुत ही ज्यादा और wider bandwidth होता है laser के compare में.
3. यहाँ temperature depend करती है radiant output power और wavelength के ऊपर.
0 comments:
Post a Comment