देश में अब ज्यादातर घरों में LED बल्ब का यूज किया जाता है।
देश में अब ज्यादातर घरों में LED बल्ब का यूज किया जाता है। वहीं, कई घरों के सभी कमरों यहां तक की किचन और बाथरूम में भी LED बल्ब ही होते हैं। ये नॉर्मल बल्ब की तुलना में थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन इनकी लाइफ कई गुना ज्यादा होती है। हालांकि, एक वक्त के बाद इनकी रोशनी कम होने लगती है। या फिर ये खराब हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें रिप्लेस करके नया LED बल्ब खरीद लिया जाता है। हालांकि, आपको बता दें कि इन बल्ब को आप घर पर ही आसानी से रिपेयर कर सकते हैं।
# 10 रुपए होंगे खर्च
LED बल्ब के अंदर एक छोटा सा सर्किट होता है। जिसमें कुछ ट्रांजिस्टर और कैपेसिटर लगे होते हैं। इसके साथ, 18 से 20 LED लगी होती हैं। जब भी LED बल्ब खराब होता है तब उसमें LED के खराब होने के चांस काफी कम होते हैं। यदि ये खराब भी होती हैं तब 2 या 3 ही खराब होती हैं। बल्ब के अंदर जो ज्यादातर पार्ट खराब होता है वो कैपेसिटर या ट्रांजिस्टर होते हैं। ये हीट होते-होते एक समय के बाद फट जाते हैं। ऐसे में इन्हें आसानी से बदला जा सकता है।
# इन चीजों की होगी जरूरत
LED बल्ब को रिपेयर करने के लिए आपको सबसे पहले ये देखना होगा कि इसके अंदर क्या खराब हुआ है। यदि कैपेसिटर या ट्रांजिस्टर में से कोई एक खराब हुआ है तब उसे खरीदना होगा। इनमें से किसी एक को मार्केट से सिर्फ 10 रुपए में खरीदा जा सकता है। ज्यादातर बल्ब के अंदर 155J400V ट्रांजिस्टर होता है।
सबसे पहले LED बल्ब के ऊपर लगा व्हाइट ग्लास घुमाकर खोलें। अब अंदर की तरफ एक सर्किट दिखाई देगा जिसमें LED लगी होती हैं। उसके लॉक ओपन करके बाहर निकालें।
इस सर्किट के पीछे की तरफ कैपेसिटर और ट्रांजिस्टर लगे होते हैं। आपको ये चेक करना है कि इनमें से क्या खराब हुआ है। जो भी खराब होगा वो फट गया होगा। आप उसके सामने सर्किट पर + और - को मार्क कर लें।
अब सोल्डिंग मशीन को गर्म करके सर्किट पर जहां भी इसके कनेक्शन हों उसे गर्म करके अलग करें। साथ ही, इसकी जगह पर नया कैपेसिटर या ट्रांजिस्टर + और - को देखकर फिक्स करके सोल्ड कर लें।
सोल्ड करने के बाद बल्ब को उसी तरह बंद कर लें जैसे ओपन किया था। आपका खराब हो चुका LED बल्ब सही हो चुका है। ऐसे ही आप दूसरे बल्ब भी रिपेयर कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment